कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जबलपुर के डुमना खंदारी जलाशय के जलग्रहण क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने डुमना नेचर पार्क के इर्दगिर्द खंदारी जलाशय के जलग्रहण क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. कोर्ट ने सिर्फ डुमना एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्य को छूट दी है. साथ ही जबलपुर संभागायुक्त व कलेक्टर को इस आदेश का परिपालन करने का जिम्मा सौंपा. अगली सुनवाई दो अगस्त को होगी.
इसे भी पढ़ें ः अनुपूरक बजट पर दिखेगा कोरोना इफेक्ट, सरकार को सीमित संसाधनों में करना पड़ेगा काम
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि जबलपुर को भी इंदौर, भोपाल की तरह विकास की जरूरत है. लेकिन विकास के लिए पर्यावरण की अनदेखी नहीं की जा सकती. कोर्ट ने कहा कि डुमना वन्य क्षेत्र और वहां के वन्य प्राणियों का संरक्षण जबलपुर के हित में है. जबलपुर की जनता के लिए जरूरत पड़ने पर सरकार को वहां निर्माण रोकने चाहिए. हाईकोर्ट ने प्रोजेक्ट्स को किसी और जगह शिफ्ट करने के लिए सरकार से जवाब मांगा है. साथ ही कोर्ट ने इफको और केंद्र सरकार को भी इस मामले में पार्टी बनाया है.
इसे भी पढ़ें ः 70 करोड़ का ड्रग्स मामला: गिरफ्तार महिला आरोपी का विदेश कनेक्शन आया सामने, हो सकता है बड़ा खुलासा
दरअसल डुमान में ग्रीन स्पोर्ट सिटी के निर्माण को लेकर जबलपुर निवासी जगत जोत सिंह फ़्लोरा निकिता खम्परिया, विवेक शर्मा की ओर से एक, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से दूसरी व रिटायर्ड कर्नल एके रामनाथन, एरिक डी सुन्हा व रुद्राक्ष पाठक की ओर से तीसरी याचिका दायर की गई. इसके अलावा जबलपुर के तालाबों के संरक्षण को लेकर दायर याचिकाओं की सुनवाई भी एक साथ हुई. सुनवाई में अधिवक्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट को बताया कि डुमना नेचर पार्क जबलपुर का एकंमात्र संरक्षित वन क्षेत्र है. यहां वन्य जीवों की विविधता मे बहुतायत है, लेकिन जिला प्रशासन व वन विभाग यहां एक कृत्रिम टाइगर सफारी निर्माण की तैयारी कर रहा है. तर्क दिया गया कि चिड़ियाघर की तर्ज़ पर बनाई जाने वाली टाइगर सफारी के बनने से पार्क में वन्य जीवन के लिए अवांछित गतिविधियां आरम्भ हो जाएंगी. इससे न केवल यहां के वन्य जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ेगा, बल्कि प्राकृतिक पर्यावरण भी प्रदूषित होने की आशंका है.
इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय ने ‘भागवत’ और ‘ओवैसी’ का DNA बताया एक, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- सांप्रदायिकता की बात करते हैं ‘दिग्गी’
आपको बता दें कि जबलपुर के डुमना में मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी स्पोर्ट सिटी बनाने की तैयारी थी. इस ग्रीन स्पोर्ट सिटी का प्रस्ताव बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने लाया था. डुमना और खंदारी जलाशय के बीच का एरिया खंदारी जलाशय का कैचमेंट एरिया है. इसी इलाके के वर्षाजल संग्रहण से खंदारी जलाशय में पानी एकत्र होता है. जिससे जबलपुर शहर को पेयजल की आपूर्ति का बड़ा हिस्सा मिलता है. जहां अब सरकार स्पोर्ट्स सिटी बनाने जा रही है. हालांकि अब हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए निर्माण पर रोक लगा दी है.
इसे भी पढ़ें ः मुरैना के बाद ग्वालियर में भी 15 मोरों की मौत, राष्ट्रीय पक्षी के शिकार की आशंका
इसे भी पढें ः सराफा व्यापारी से 60 लाख लूटने वाले 3 लुटेरे पुलिस कर्मी बर्खास्त
देखिये वीडियो:
https://youtu.be/9ieFUNseumI
https://youtu.be/QalFq7Yfq4U
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक