सदफ, हामिद, भोपाल। कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है. अब इसका असर विधानसभा के आगामी सत्र में लाए जाने वाले अनुपूरक बजट पर भी देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने स्पष्ट किया है कि सरकार को सीमित संसाधनों में काम करना पड़ेगा. इसी के चलते इस साल मंत्रियों, अफसरों के नए वाहन खरीदी पर भी रोक रहेगी.

इसे भी पढ़ें ः 70 करोड़ का ड्रग्स मामला: गिरफ्तार महिला आरोपी का विदेश कनेक्शन आया सामने, हो सकता है बड़ा खुलासा

दरअसल वित्त विभाग ने अनुपूरक बजट से पहले विभागों से बजट के लिए प्रस्ताव मांगे थे. जिसमें समान्य प्रशासन, गृह विभाग से नए वाहनों की मांग की गई थी. जिसे वित्त विभाग ने खारिज करते हुए कहा है कि सिर्फ बहुत ज्यादा जरूरत होगी, जो वाहन ज्यादा चल गए हैं या कंडम होने की स्थिति में हैं, उन्हें ही बदला जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय ने ‘भागवत’ और ‘ओवैसी’ का DNA बताया एक, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- सांप्रदायिकता की बात करते हैं ‘दिग्गी’

अनुपूरक बजट में तीसरी लहर पर फोकस

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि विधानसभा के आगामी सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. जिसमें मध्य प्रदेश सरकार की कोशिश है कि तीसरी लहर न आए, लेकिन अगर ऐसा होता है तो तीसरी लहर की तैयारियों के संबंध में पहला काम किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः गृहमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी नव नियुक्त मंत्रियों को दी बधाई, सिंधिया से है नरोत्तम को ये उम्मीद…

तेरा तुझको अर्पण

पेट्रोल डीजल पर ज्यादा टैक्स लेने पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि सरकार टैक्स जनता के लिए ही लगाती है. तेरा तुझको अर्पण कर टैक्स का पैसा सरकार जन कल्याण में, डेवलपमेंट में, जनता के लिए ही खर्च करती है.

इसे भी पढ़ें ः मुरैना के बाद ग्वालियर में भी 15 मोरों की मौत, राष्ट्रीय पक्षी के शिकार की आशंका

इसे भी पढें ः सराफा व्यापारी से 60 लाख लूटने वाले 3 लुटेरे पुलिस कर्मी बर्खास्त

देखिये वीडियो:

https://youtu.be/9ieFUNseumI

https://youtu.be/QalFq7Yfq4U