सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में दो नेताओं को मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रायल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक को मोदी मंत्रिमंडल में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रायल का कार्यभार सौंपा गया है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नव नियुक्त केंद्रीय मंत्रियों को बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय ने ‘भागवत’ और ‘ओवैसी’ का DNA बताया एक, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- सांप्रदायिकता की बात करते हैं ‘दिग्गी’

ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाए जाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सिंधिया को बेहद अहम विभाग मिला है. उन्होंने कहा कि दतिया में भी हवाई पट्टी की उम्मीद है. प्रदेश को सिंधिया से कोई तोहफा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें ः महिला सब इंस्पेक्टर ने सल्फास खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई ये वजह

वहीं नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल को भी बधाई दी है. गृहमंत्री ने राज्यपाल के सफल कार्यकाल की कामना की है.

इसे भी पढ़ें ः मंगूभाई पटेल बने मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

बता दें कि प्रदेश के दो नए नेताओं को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में अब प्रदेश के 5 मंत्री हो गए हैं. वहीं थावरचंद गहलोत को राज्यपाल भी बना दिया गया है. जिसके बाद डॉ वीरेंद्र और ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैबिनेट में जगह मिली.

इसे भी पढ़ें ः मुरैना के बाद ग्वालियर में भी 15 मोरों की मौत, राष्ट्रीय पक्षी के शिकार की आशंका

इसे भी पढें ः सराफा व्यापारी से 60 लाख लूटने वाले 3 लुटेरे पुलिस कर्मी बर्खास्त

देखिये वीडियो

https://youtu.be/9ieFUNseumI

https://youtu.be/QalFq7Yfq4U