बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का आज यानी सोमवार को चुनाव हो रहा है. मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है और यह शाम 5 तक जारी रहेगा. इसमें करीब 1,500 मतदाता वोटिंग करेंगे. वहीं काउंटिंग 31 अक्टूबर को होगी.

बता दें कि 9 पदों के लिए 51 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. इसमें अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के लिए 6, वाइस प्रेसिडेंट महिला के लिए 3, सेक्रेटरी के लिए 5, सह सचिव के लिए 6, कोषाध्यक्ष के लिए 3, लाइब्रेरी सेक्रेटरी के लिए 3 और एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए 19 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हो रहा है.