कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण को लेकर घमासान जारी है. हाईकोर्ट में मामले को लेकर आज सुनवाई हुई. जिसमें राज्य सरकार की ओर से केंद्र के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पैरवी की. कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए दो टूक कहा कि कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं करेंगे. सीधा फैसला सुनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : बिजली संकट को लेकर मंत्रियों के अलग-अलग बयान पर बोले नरोत्तम, कहा- मेरा और ऊर्जा मंत्री का बयान बिलकुल अलग नहीं है

हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए तीन प्रकार की याचिकाओं पर सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने अधिवक्ता विनायक को फटकार लगाई है. हालांकि मामले में कोर्ट अब अगली सुनवाई 20 सितंबर को करेगा.

इसे भी पढ़ें : जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग में 2 की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

बता दें कि ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार की पैरवी करने के लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के साथ बैठक की थी. जिसके बाद आज सुनवाई में तुषार मेहता शामिल हुए. वहीं कांग्रेस ने भी इंद्रा जयसिंह और अभिषेक मनुसिंघवी को हायर किया है. जो कांग्रेस की तरफ से कोर्ट में पैरवी करेंगे.

इसे भी पढ़ें : कोरोना के खतरे के बीच डेढ़ साल बाद मध्यप्रदेश के स्कूलों में बजी घंटी