बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की एकल खंडपीठ मे न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने याचिकाकर्ता रायसेन पाल की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर मे पीएचडी की एक सीट रिक्त रखने का अन्तरिम आदेश दिया है।
आपको बता दें इंदिरा गाँधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर द्वारा विभिन्न विषय पर पीएचडी के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए थे। यचिकाकर्ता ने भी आवेदन किया था। विश्व विद्यालय द्वारा जारी मेरिट सूची में उसे प्रथम रैंक प्राप्त हुआ था। इसके बाद जब ऑनलाइन फीस का पेमेंट करने यचिकाकर्ता ने विश्व विद्यालय की वेबसाइट पर प्रयास किया तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।
जिससे व्यथित होकर याचिकाकर्ता ने अधिवक्ता रोहित शर्मा के माध्यम से उच्च न्यायालय मे रिट याचिका प्रस्तुत की। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायामूर्ति गौतम भादुड़ी ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को नोटिस जारी करते हुए आगामी तिथि तक पीएचडी की एक सीट रिक्त रखने का निर्देश दिया है।