कोलकाता। संदेशखाली का मामला ममता सरकार के लिए ठीक चुनाव से पहले गले का हड्डी बन गया है. मामले में ताजा झटका कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया है, जिसने निष्कासित टीएमसी नेता शाहजहां शेख के साथ केस – दोनों को आज ही CBI को सौंपने का आदेश दिया है. इसे भी पढ़ें : राजीव भवन से सुरक्षा हटाने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, व्यवस्था बहाल करने पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र…
बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट के ही आदेश के बाद बंगाल पुलिस ने फरार चल रहे संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले के आरोपी शाहजहां शेख को पिछले हफ्ते उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखान से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद जिस तरह से अदालत में पेश करने के दौरान शाहजहां शेख का वीडियो सामने आया था, उससे ममता सरकार की और किरकिरी हुई थी.
इसे भी पढ़ें : भारत की आर्थिक तरक्की से अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी भी हैरान, अनुमान बदलने पर हुई मजबूर…
अब कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवज्ञानम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मंगलवार शाम 4.30 बजे तक शाहजहां शेख के साथ उससे जुड़ा केस सीबीआई को सौंपने के आदेशों का पालन करने को कहा है.
इसे भी पढ़ें: Breaking News: GST की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन में मारा छापा, जांच जारी… क्या श्री राधास्वामी कारगो की होगी जांच ?
दरअसल, ईडी की टीम पर हमले की जांच को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट की एकल पीठ ने CBI और राज्य पुलिस की संयुक्त विशेष जांच टीम (SIT) के गठन का आदेश दिया था, जिसे ईडी के साथ पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनौती दी थी. ईडी की मांग थी कि जांच केवल सीबीआई को भेजी जाए. वहीं, राज्य सरकार ने जांच केवल राज्य पुलिस को देने की मांग रखी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक