सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। निजी स्कूलों में फीस को लेकर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. न्यायालय ने याचिकाकर्ता का पक्ष सुना. अब इस मुद्दे पर सोमवार को फिर सुनवाई होगी.

अधिवक्ता आकाश कुमार ने बताया कि फीस को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता बिलासपुर प्राइवेट स्कूल्स मैनेंजमेंट एसोसिएशन का पक्ष सुना गया. हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख सोमवार तय की है. उस दिन छत्तीसगढ़ पेरेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रखेगा.

ग़ौरतलब है कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन की अवधि में संचालनालय लोक शिक्षण द्वारा फीस स्थगित रखने के संबंध में 1 अप्रैल 2020 को सभी निजी स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था. इस पर बिलासपुर प्राइवेट स्कूल्स मैनेंजमेंट एसोसिएशन की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर शिक्षण शुल्क लेने की अनुमति की मांग किया गई थी.