बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में लगातार तीसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के वकीलों की बहस जारी रही. जोगी के वकीलों ने हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट पर अपना पक्ष रखा. ये लगातार तीसरा दिन था जब जोगी के वकीलों ने अपनी सुनवाई जारी रखी. इससे पहले उम्मीद थी कि गुरुवार को जोगी के वकील अपनी सुनवाई पूरी कर लेंगे लेकिन ये पूरी नहीं हो पाई.

जोगी की जाति के मामले में मंगलवार से सुनवाई हो रही है. जोगी के वकील अपनी दलीलें कोर्ट में पेश कर रहे हैं. गौरतलब है कि जातियों के विवाद के निपटारे के लिए बनी हाईपावर कमेटी ने जोगी को आदिवासी नहीं माना है जिसके बाद अजीत जोगी ने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग और संतकुमार नेताम पक्षकार हैं. इस मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई जारी रहेगी.