दिल्ली। कोरोना वायरस देश के सभी तबके के लोगों को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले रहा है। अब इसके चलते गुजरात हाईकोर्ट अए जज का निधन हो गया।
कोरोना के कारण देश में किसी हाईकोर्ट जज के निधन का ये पहला मामला है। गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जी आर उधवानी की शनिवार को कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई। कुछ दिन पहले जस्टिस उधवानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। एक निजी अस्पताल में पिछले कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था। 59 वर्षीय जस्टिस उधवानी के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
गौरतलब है कि गुजरात हाईकोर्ट में तीन जजों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से सनसनी फैल गई थी। जस्टिस उधवानी भी उनमें से एक थे। वे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और 22 नवंबर को फेफड़े में गंभीर संक्रमण के चलते उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया था लेकिन उनकी हालत लगातार खराब होती जा रही थी। चिकित्सकों के मुताबिक उनके शरीर के कई अंग खराब होने की वजह से उनकी मौत हो गई।