पंचकुला- हरियाणा-पंजाब की हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सारी संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने ये आदेश उस वक्त दिया जब राम रहीम को साध्वी के बलात्कार का दोषी करार दिए जाने के बाद चार राज्यों में उनके समर्थकों द्वारा हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि डेरा प्रमुख को सजा सुनाए जाने के महज तीन घटों के भीतर ही समर्थकों ने सैकड़ों करोड़ रूपए की संपत्ति को क्षति पहुंचाई है. हिंसक प्रदर्शन की वजह से अब तक 12 लोगों की मौत की खबर की पुष्टि की गई है.

राम रहीम के समर्थकों ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में जमकर हिंसक प्रदर्शन किया है. दिल्ली के आनंद विहार में रीवा एक्सप्रेस की बोगियों को आग के हवाले कर दिया. हरियाणा-पंजाब में सरकारी औऱ गैर सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया. सड़कों से गुजरने वाले रास्तों की तमाम गाड़ियों को फूंक डाला. हिंसक भीड़ ने कवरेज कर रहे एनडीटीवी, आज तक, टाइम्स नाउ जैसे न्यूज चैनलों की ओबी वैन को भी नहीं बख्शा. ओबी वैन में तोड़फोड़ करने के बाद आग के हवाले कर दिया गया.

अभी-अभी

– दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन में खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो खाली डिब्बों में डेरा समर्थकों ने लगाई आग.

– दिल्ली-एनसीआर तक पहुंची डेरा की आग, 7 जगहों पर हिंसा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने शांति की अपील.

– गाजियाबाद के लोनी में डेरा समर्थकों ने बस में लगाई आग, मौके पर दिल्ली पुलिस और दमकल.

– हरियाणा में 224 और पंजाब में 64 जगहों पर हिंसा के बीच 11 लोगों के मौत और 70 के घायल होने की सूचना.

– गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब और हरियाणा के सीएम से बात कर हालात का जायजा लिया.

– पंचकूला के रिहाईशी इलाके में घुसे डेरा समर्थक, सेक्टर-5 के दफ्तर में किया तांडव, स्कूलों को भी नहीं छोड़ा