शैलेद्र पाठक, बिलासपुर। बिलासपुर बाल सम्प्रेषण गृह में नाबालिग की संदिग्ध मौत के मामले में उच्च न्यायालय ने राज्य शासन, गृह सचिव, बिलासपुर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सरकंडा थाना प्रभारी और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

जुलाई में चोरी के आरोप में नाबालिग को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. नाबालिग की मां के हस्तक्षेप के बाद उसे सरकंडा बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया, जहां कुछ दिन बाद उसकी लाश संदिग्ध हालत में मिली. बेटे की संदिग्ध मौत को लेकर मां ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जस्टिस संजय के अग्रवाल के सिंगल बेंच ने याचिका की सुनवाई करते हुए संबंधितों को नोटिस भेज जवाब मांगा है.