कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने छात्र संघ चुनाव को लेकर जवाब तलब किया है। कोर्ट ने राज्य सरकार, विश्वविद्यालय और कॉलेज के अधिवक्ताओं से जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी।

दरअसल, मध्य प्रदेश में साल 2017 से छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है। इसे लेकर अदनान अंसारी ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई है। इस पर कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार, विश्वविद्यालय और कॉलेज के अधिवक्ताओं से जवाब मांगा हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी।

ये भी पढ़ें: अपने बयान पर अटल कांग्रेस विधायक: साहब सिंह गुर्जर ने कहा- मैंने ‘संग’ कहा ‘संघ’ नहीं, संग का मतलब साथ होता है

याचिकाकर्ता के वकील अक्षत ने बताया कि मध्य प्रदेश में 2017 से छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए है। यह भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में छात्रों का अभिन्न अंग है। उल्लेखनीय है कि एमपी में जो आज बड़े नेता है, वो भी विश्वविद्यालय स्तर से आगे बढ़े है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पंजीयन होगा रद्द! 30 से ज्यादा वाहन मालिकों को भेजा सरकारी ‘प्रेम-पत्र’, कहीं इस सूची में आपकी गाड़ी का नंबर तो नहीं ?

उन्होंने बताया कि इस आशय को लेकर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में अदनान अंसारी की ओर से जनहित याचिक दायर की गई थी। जिसमें आज सुनवाई की गई। इसमें महाविद्यालय के सभी अधिवक्ताणों, सरकारी पक्ष वकीलों द्वारा सरकार से और विश्वविद्यालयों से दिशा निर्देश हेतु समय मांगा गया है। अगली सुनवाई पांच सितंबर को नियत है।

याचिकाकर्ता के वकील अक्षत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H