High Court Stenographers Recruitment : जिला एवं सत्र न्यायाधीश, यमुनानगर, जगाधरी (हरियाणा) ने स्ट्रेनोग्राफर के आठ पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ये नियुक्तियां पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ द्वारा की जाएंगी. योग्य आवेदक 18 मई 2024 तक या उससे पहले आवेदन पत्र एवं संलग्न दस्तावेज तय पते पर भेज दें.
स्टेनोग्राफर, ग्रेड III, पद : 07
स्टेनोग्राफर, ग्रेड II, पद : 01
योग्यता (High Court Stenographers Recruitment)
बीए/ बीएससी/ बीकॉम की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो. कंप्यूटर कार्य (वर्ड प्रोसेसिंग एवं स्प्रेड शीट्स) में कुशल हो.
आयु
न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष हो. आयु की गणना 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी.
वेतनमान
25,500 रुपये.
चयन प्रक्रिया
शॉर्टहैंड टाइपिंग टेस्ट के आधार पर. अभ्यर्थियों को इंग्लिश शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट एवं 20 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर टाइपिंग की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
शॉर्टहैंड टेस्ट की तिथि
26 मई 2024, सुबह 10 बजे.
परीक्षा स्थल
ज्यूडिशियल कोर्ट्स कॉम्प्लेक्स , सेक्टर -17, हुडा, जगाधरी, जिला यमुनानगर
नियुक्ति अवधि
छह महीने के लिए होगी.
आवेदन शुल्क
किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.
आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (https://yamunanagar . dcourts. gov.in/) जाएं. होमपेज पर दिखाई दे रहे नोटिसेज सेक्शन के अंदर रिक्रूटमेंट्स पर क्लिक करें.
- यहां Employment notice dated 01.05.2024 for the post of Stenographer (Adhoc) नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिया गया है.
- इसके सामने दिए गए व्यू पर क्लिक करके नोटिफकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें. आवेदन करने से पूर्व इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें.
- आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं. नोटिफिकेशन के नीचे ही आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है. ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें.
- आवेदन पत्र में मांगी गई सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारियां दर्ज करें.
- निर्धारित स्थान पर अटेस्टेड पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं. आवेदन पत्र के अंत में अपना हस्ताक्षर करें.
- आवेदन-पत्र एवं सभी संलग्न दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी निर्धारित पते पर भेज दें. जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उस पर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें.
यहां भेजें आवेदन
● द डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज, यमुनानगर, हरियाणा
अधिक जानकारी यहां
● हेल्पलाइन नंबर : 01732-268300
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक