इलाहाबाद। उन्नाव गैंगरेप को लेकर चल रहे पूरे घटनाक्रम को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. इलाहाबाद की सख्ती को देखकर प्रदेश की योगी सरकार के पसीने छूट गए हैं. दरअसल योगी सरकार से हाईकोर्ट ने पूछा कि उन्नाव गैंगरेप और पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सरकार गिरफ्तार करेगी या नहीं. हाईकोर्ट ने एक घंटे की मोहलत सरकार को दी है.
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप पर स्वत: संज्ञान लिया था और राज्य सरकार से रिपोर्ट मंगवाई थी. वहीं आज सुबह उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने कहा था कि उन्नाव गैंगरेप केस और पीड़िता के पिता की हत्या का मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है, इसलिए गिरफ्तारी का फैसला सीबीआई ही लेगी.
गौरतलब है कि आज ही उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है.