रायपुर। आज नक्सल ऑपरेशन पर केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बैठक ली. मंत्रालय में नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा बैठक ली. जिसके बाद आज साढ़े 4 बजे राजनाथ सिंह और रमन सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इससे संबंधित जानकारी देंगे.
बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा, राज्य के मुख्य सचिव अजय सिंह, डीजीपी एएन उपाध्याय, सीआरपीएफ डीजी राजीव भटनागर, आईटीबीपी, एसएसबी और बीएसएफ सहित नक्सल आपरेशन से जुड़े तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि कल जवानों से भरी निजी गाड़ी नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गई थी, जिसमें 7 जवान शहीद हो गए थे. इनमें से 3 जवान जिला पुलिस और 3 जवान सीएएफ के थे. सभी जवान निजी वाहन से जगरगुंडा से लौट रहे थे. तभी आईईडी की चपेट में आ गए. ब्लास्ट में 50 किलो के आईईडी का इस्तेमाल किया गया.
एएसपी नक्सल जीएन बघेल ने बताया था कि दंतेवाड़ा के चोलनार और किरंदुल के बीच घटना हुई. दरअसल यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसकी सुरक्षा के लिए जवान निकले थे. ये जवान गाड़ी में निकले थे. जवानों की गाड़ी नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गई और उसके परखच्चे उड़ गए. नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी लूट लिए. साथ ही उन पर फायरिंग भी की. निजी वाहन में 7 जवान सवार थे. नक्सलियों ने 4 इंसास और 2 AK-47 राइफल, 2 एसएलआर और ग्रेनेड लूट लिए थे.
इधर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इसे कायराना करतूत करार दिया था और इसका मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही. शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा था कि शहादत बेकार नहीं जाने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस ने साधा था निशाना
इधर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि रमन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह कब तक लोगों की आंखों में धूल झोंकते रहेंगे और उन्हें मूर्ख बनाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नक्सली समस्या से निपटने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुई है . उन्होंने कहा कि वे नक्सली घटना की कड़ी निंदा करते हैं. नक्सलियों की ये कायराना हरकत है.
भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टी एस सिंहदेव और आक्रामक हो गये हैं. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘विकास यात्रा’निकालकर जनता के पैसों पर पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री रमन सिंह जी तत्काल प्रचार यात्रा छोड़कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं.