अखिल मानिकपुरी, बिलाईगढ़। हाईस्कूल प्राचार्य के अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए लाखों की मांगी रिश्वत मांगने का एक मामला सामने आया है. आवेदक अश्विनी कुमार जांगड़े का आरोप है कि बलोदी हाईस्कूल के प्राचार्य डेलूराम खरे ने अतिथि भर्ती के नाम पर उससे ढाई लाख रुपये की मांग की. आवेदक ने इस पूरे मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है.

बिलाईगढ़ विकासखण्ड के बलोदी हाईस्कूल के प्राचार्य डेलूराम खरे ने अतिथि शिक्षक के लिए अश्विनी कुमार जांगड़े से ढाई लाख रुपये मांग है. वायरल हो रहे ऑडियो में प्राचार्य डेलूराम खरे नियुक्ति के ऐवज में ढाई लाख रुपये की मांग कर रहा है. यह रकम जिला शिक्षा अधिकारी को देने की बात कह रहा है. आवेदक ढाई लाख रुपए कम करते हुए पचास हजार तक देने की बात कर रहा है, और नौकरी लगने की पहले एडवांस बीस हजार रुपए देने की बात हो रहा है.

आवेदक

आवेदक अश्वनी जांगड़े ने बताया कि अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद बलोदी हाईस्कूल के प्राचार्य ने पहले से फोन कर अतिथि शिक्षक के तौर पर नियुक्त करने की बात कह कर ढाई लाख रुपये की मांग की. जिसमें मैंने पचास हजार तक देने की बात कही. उसने हां बोल कर बीस हजार एडवास मुझसे लिया है, लेकिन उसने मुझे अतिथि शिक्षक में नहीं लगाया. उसने बताया कि  जिस विषय के शिक्षक के तौर पर आवेदन दिया था, उसमें उसकी जगह दो शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गई  है. जो उस विषय की भी नहीं हैं. मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है.

वहीं प्राचार्य डेलूराम खरे ने बताया कि मुझे किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं दिया है. और न ही जो ऑडियो में जो आवाज में पैसा की बात हो रहा है, वो मेरी आवाज नहीं है. मुझे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.

जिला शिक्षा अधिकारी आर के वर्मा ने कहा कि अतिथि शिक्षक एक वैकल्पिक व्यवस्था है. शाला समिति द्वारा मैरिट सूची तैयार कर जिला कार्यालय भेजी जाती है. प्राचार्य द्वारा रुपये लिए जाने की शिकायत मिली है. जांच किया जा रहा है दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

सुनिए ऑडियो…