मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। हाई कोर्ट की सख्ती के बाद भी प्रदेश में अभी तक 60 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग पाए हैं। जिसके चलते पुलिस मुख्यालय ने चालानी कार्रवाई तेज करने को कहा है। वहीं इनमें लगभग 15 लाख वाहन मालिक ऐसे हैं, जिन्होंने प्लेट लगवाने के लिए आनलाइन बुकिंग की है।

शस्त्र लाइसेंस निलंबन मामला: हाई कोर्ट ने प्रशासन को लगाई फटकार, कहा- “बुद्धि का उपयोग किए बिना ही आदेश पारित किए जा रहे है” 

प्रदेश में 60 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाई गई है। जिसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने चालानी कार्रवाई करना तेज कर दी है। वर्तमान स्थिति की बात करें तो 45 लाख से ज्यादा वाहन बच जाएंगे। वहीं नंबर प्लेट लगाने के लिए आनलाइन बुकिंग लगातार चल रही है।

दोहरे हत्याकांड का मामला: कोर्ट ने 16 आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जानें खौफनाक वारदात की दर्दनाक कहानी

प्रदेश में कुल एक करोड़ 74 लाख वाहन हैं। हाई कोर्ट की सख्ती के कारण परिवहन विभाग और पुलिस के आला अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। बतादें कि, हाई कोर्ट ने 15 जनवरी तक सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के साथ चार पहिया वाहन चालक और सवारी के लिए सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन चालक एवं सवारी के लिए हेलमेट लगाने का सौ प्रतिशत पालन कराने के लिए परिवहन विभाग को कहा गया था, पर अभी तीनों प्रकार के नियमों पर पूरी तरह से अमल नहीं हो रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H