कोरबा। अति उत्साह में कार चलाने का शौक किसी को भी भारी पड़ सकता है. यह बात एक बार फिर सच साबित हुई. कोरबा के सर्वमंगला नगर क्षेत्र में एक बेकाबू कार सड़क छोड़कर हसदेव नहर में जा गिरी. गनीमत यह रही कि पास में एक युवक मौजूद था, जिसने आनन फानन में 4 बच्चों को बचा लिया.

क्रेन के जरिए निकाली जा रही यह वही कार है, जो सुबह के समय सड़क से उतरकर नहर में जा गिरी. इस कार को नाबालिग चला रहा था. उसके साथ तीन और बच्चे इसमें मौजूद थे. खबर के अनुसार चालक ने परिजन की जानकारी के बिना गाड़ी की चाबी हासिल कर ली थी और सफर पर निकल गया था. उसे नहीं मालूम था कि आगे क्या कुछ होने वाला है.

बताया गया कि सर्वमंगला नगर से आगे जाने के साथ कार एक मवेशी को बचाने के चक्कर में नहर में जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शी हेमंत कुमार ने बताया कि घटना के दौरान वह नजदीक में था. उसने तुरंत कार में सवार बच्चों को बचाया.

सर्वमंगला नगर में रहकर खेती किसानी करने वाले शिव कुमार यादव ने बताया कि यह घटना कुल मिलाकर लापरवाही का नतीजा है. पालकों के द्वारा वाहनों की चाबी कमजोर हाथों में सौंप देने के कारण घटनाएं तो होंगी ही.

दुर्घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग यहां पर जुट गए. इसके बाद आपदा और बचाव कार्य शुरू किया गया. इसके अंतर्गत क्रेन मौके पर बुलाई गई. उसके जरिए नहर में गिरी कार को वापस निकाली गई. बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus