बाराबंकी. पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रानी कनौजिया तीर्थ यात्रा पर गई थी. इसी दौरान कौशांबी जिले के थाना कड़ा गांव के पास अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में रानी कनौजिया समेत एक और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल ड्राइवर का इलाज चल रहा है.

बताया जाता है कि, पूर्व ब्लाक प्रमुख और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रानी कनौजिया बोलेरो वाहन पर सवार थी. तभी अचानक सामने से आ रही डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे ड्राइवर घायल हो गया. वहीं दोनों महिलाओं को आनन-फानन में निकट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. ड्राइवर का इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, रानी कनौजिया क्षेत्र में एक नेत्री के रूप में कई वर्षों से कार्य कर रही थी. उन्होंने कई बार चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में भी कार्य किया. कई बार जीती भी. इस घटना को सुनते ही क्षेत्र में सनसनी और शोक की लहर व्याप्त हो गई. वह नगर निकाय होने वाले चुनाव में चेयरमैन पद की उम्मीदवार थीं.