सुरेंद्र रामटेके, बालोद. रेत से लदे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामला गुरुर थाना क्षेत्र के कंवर चौकी की घटना है. घटना के बाद आरोपी हाइवा चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थितियों को सम्हालने का प्रयास किया. वहीं आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
स्थानीयों ने बताया कि इस क्षेत्र दिन रात रेत से लदे हाइवा तेज रफ्तार से निकलते है. जिसके कारण आये दिन हादसे होते रहते है. रविवार को हुई इस घटना बाइक सवार इंदु राम साहू 52 वर्ष, अश्वनी बाई साहू 48 वर्ष की मौत के साथ सरिता साहू 47 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को स्थानीयों ने फौरन ही 108 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां डाक्टरों की टीम में जांच के बाद दो की मौत घोषित करने के साथ एक को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है.
गुस्साये ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
घटना के बाद स्थानीयों में आक्रोश बढ़ गया. जिसके चलते कई घंटों तक मार्ग जाम किये. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र अवैध रेत का परिवहन भारी वाहनों के द्वारा किया जा रहा है. मगर पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.