पंजाब के मोगा जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन किसी की जान नहीं बचाई जा सकी। सूत्रों के अनुसार, मृतकों में से एक युवक की शादी 13 अप्रैल को होने वाली थी।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यह हादसा रात करीब 2:30 बजे मोगा के पास स्थित बोड़े गांव के नजदीक हुआ।

स्थानीय लोगों ने की मदद
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कार को सीधा किया और अंदर फंसे युवकों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान हरप्रीत सिंह और परविंदर सिंह के रूप में हुई है। दोनों युवक राणियां गांव के रहने वाले थे। तीसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। तीनों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
स्थानीय थाना प्रभारी गुरमेल सिंह ने बताया कि सुबह 7 बजे उन्हें हादसे की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और उनके बयान दर्ज किए गए हैं। तीनों शवों को मोगा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
- वादा याद दिलाने पर भड़क उठे कांग्रेस नेता, नगर परिषद कार्यालय में डंडा लेकर मारने दौड़े, गालियां भी दी, VIDEO वायरल
- “अपनी अंतिम सांस तक हिंदुत्व के लिए काम करूंगा”, तेलंगाना के फायर ब्रांड नेता टी राजा को BJP ने किया OUT, इस्तीफा कर लिया गया स्वीकार
- कार पर सही से नहीं लगाया फास्टैग? अब होगी सीधी कार्रवाई
- आकाशीय बिजली बनी काल : पशु पालक की ले ली जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
- तो ऐसी होती है इश्क की आग! दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर रहा था डिलीवरी ब्वॉय, पहली गर्लफ्रेंड ने पहुंचकर जला दिया घर