पंजाब के मोगा जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन किसी की जान नहीं बचाई जा सकी। सूत्रों के अनुसार, मृतकों में से एक युवक की शादी 13 अप्रैल को होने वाली थी।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यह हादसा रात करीब 2:30 बजे मोगा के पास स्थित बोड़े गांव के नजदीक हुआ।

स्थानीय लोगों ने की मदद
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कार को सीधा किया और अंदर फंसे युवकों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान हरप्रीत सिंह और परविंदर सिंह के रूप में हुई है। दोनों युवक राणियां गांव के रहने वाले थे। तीसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। तीनों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
स्थानीय थाना प्रभारी गुरमेल सिंह ने बताया कि सुबह 7 बजे उन्हें हादसे की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और उनके बयान दर्ज किए गए हैं। तीनों शवों को मोगा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
- IAS TRANSFER: 4 आईएएस अफसरों का तबादला, रीना बाबा कंगाले की मंत्रालय में हुई वापसी, देखें तबादला आदेश…
- CG NEWS: ‘सुशासन तिहार’ समेत शासने के कार्यों में रुचि नहीं लेने पर 2 पंचायत सचिव निलंबित
- RERA की सख्त हिदायत : कार्पेट एरिया पर ही वैध है फ्लैट-अपार्टमेंट की बिक्री, घर खरीदते समय सतर्क रहने की अपील
- सरकार बनी घराती और जनप्रतिनिधि बने बाराती: शहडोल में प्रेम और परंपरा का भव्य संगम, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 70 जोड़ों ने लिए सात फेरे
- CG NEWS: बीएडधारी सहायक शिक्षकों के समायोजन को लेकर आदेश जारी, 5 बिंदुओं में जारी किए निर्देश…