दीपक ताम्रकार, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्राला ने सवारी भरे में ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में 3 महिलाओं समेत 1 बच्चे की मौत हो जाने की खबर है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई. जबकि 5 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है.

इसे भी पढ़ें : यहां सहायक पेंशन अधिकारी पर लोकायुक्त ने कसा शिकंजा, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

दरअसल, घटना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बिनेका बायपास की है. जहां एक ऑटो में महिलाएं झिकराघाट से लौटकर बिनेका जंतीपुर जा रही थीं. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्राला ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान, बोले- देश के अंदर अस्थिरता लाने वाले लोगों की चेन में कांग्रेस भी शामिल

जानकारी के मुताबिक घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया. आक्रोशित लोग सड़क पर बैठकर प्रदर्शन पर बैठ गए. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटा दिया है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां उनका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें : बिजली संकट को लेकर मंत्रियों के अलग-अलग बयान पर बोले नरोत्तम, कहा- मेरा और ऊर्जा मंत्री का बयान बिलकुल अलग नहीं है