लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर हाई प्रोफाइल ड्रामा किया।

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी धरने पर बैठ गए। उन्होंने लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने एयरपोर्ट पर उनसे मिलने आए समर्थकों को गिरफ्तार किया है। जब तब पुलिस उनको रिहा नहीं करेगी तब तक वह एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाएंगे। इसके चलते काफी देर तक एयरपोर्ट पर हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। कुछ देर पहले बड़ी मान मनौव्वल के बाद मोदी ने अपना धरना खत्म किया है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी प्रयागराज, जौनपुर और सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे थे। उनके अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के पहले ही उनके सैकड़ों समर्थक एयरपोर्ट पहुंच गए। जिन्हें एयरपोर्ट पर पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। कुछ लोगों ने पुलिस से बहस शुरू कर दी तो उनको हिरासत में ले लिया गया। इसकी जानकारी जब एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रहलाद मोदी को हुई तो वह धरने पर बैठ गए। उन्होंने समर्थकों को रिहा करने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। उधर काफी मान मनौव्वल के बाद कुछ देर पहले प्रहलाद मोदी ने अपना धरना खत्म कर दिया है।