स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 में रविवार को दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया, जहां मुंबई इंडियंस की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने एक हाईवोल्टेज मुकाबले में हरा दिया मुकाबले का रिजल्ट दो बार सुपर ओवर के बाद निकला, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मुकाबला जीता।

 

सुपर ओवर का रोमांच

पहले सुपर ओवर के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 5 रन बनाए थे और 6 रन का टारगेट दिया था, मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की थी, तो वहीं बल्लेबाजी के लिए पहले निकोलस पूरन और लोकेश राहुल आए, फिर दीपक हुडा आए,  जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम भी 5 रन ही बना सकी, किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की, और 6 गेंद में 6 यॉर्कर डालकर मैच में रोमांच ला दिया, और फिर दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस की टीम ने 11 रन बनाए, किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से गेंदबाज़ी जॉर्डन ने की, तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने दूसरे सुपर ओवर में 4 गेंद में ही मैच अपने नाम कर लिया,  दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी की, और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल आए, जहां पहली ही गेंद पर क्रिस गेल ने सिक्सर लगाकर मैच में रोमांच ला दिया, और फिर दूसरी बाल पर सिंगल लिया, इसके बाद बैक टू बैक दो चौके जड़कर मयंक अग्रवाल ने अपनी टीम को जीत दिला दी।

 

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी

 

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन का टारगेट सेट किया था मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गए अर्शदीप सिंह ने आउट किया क्विंटन डी कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की 43 गेंद में 53 रन की पारी खेली और शुरुआती झटके के बाद टीम को उबारने में बड़ा योगदान दिया एक छोर संभाले रखा पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए सूर्यकुमार यादव जो इस सीजन में काफी फॉर्म में चल रहे हैं अपना खाता भी नहीं खोल सके, ईशान किशन ने 7 गेंद में 7 रन ही बनाए, अर्शदीप के शिकार हो गए क्रुणाल पांड्या ने जरूर कुछ देर के लिए बल्लेबाजी की 30 गेंद में 34 रन बनाए लेकिन ये भी भी आउट हो गए,  हार्दिक पंड्या ने आते ही सिक्सर तो लगाया लेकिन 4 गेंद में 8 रन बनाकर यह भी आउट हो गए, कीरोन पोलार्ड ने फिर से एक बार शानदार बल्लेबाजी की 12 गेंद में नाबाद 34 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में चार सिक्सर लगाए तो एक चौका जड़ा और कोल्टर नाइले ने भी 12 गेंद में 24 रन बनाए 4 चौके जड़े।

किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिला जबकि जॉर्डन और रवि बिश्नोई दोनों ही गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।

किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी

 

मुंबई इंडियंस की टीम ने 177 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 176 रन बनाए 6 विकेट खोकर किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से एक बार फिर से कप्तान लोकेश राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की और 51 गेंद में 77 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में 7 चौके और तीन छक्के जड़े मयंक अग्रवाल ने 10 गेंद में 11 रन बनाए तो वही क्रिस गेल ने 21 गेंद में 24 रन की पारी खेली गेल ने अपनी इस पारी में एक चौका और दो सिक्सर जड़ा,  निकोलस पूरन ने 12 गेंद में 24 रन बनाए अपनी इस पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े मैक्सवेल तो अपना खाता भी नहीं खोल सके दीपक हुड्डा ने जरूर 16 गेंद में 23 रन की नाबाद पारी खेली इस पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया तो वहीं जॉर्डन ने आखिरी में 8 गेंद में 13 रन बनाए और इस तरह से मैच टाई हो गया मैच के टाई होने के बाद मुकाबला सुपर तक गया और 2 सुपर ओवर के बाद मैच का रिजल्ट निकला जिसमें पंजाब की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही।