दिल्ली। अमेरिका में कोरोना महामारी से हालात बेकाबू हो रहे हैं। इस देश में लगातार कोरोना के मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी से सरकार और प्रशासन हलकान है।

अमेरिका में महज एक दिन में कोरोना के चार लाख से अधिक मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। कोरोना के चलते देश में लगभग तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अमेरिका में पिछले चौबीस घंटे में चार लाख से अधिक नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार अमेरिका के सभी राज्यों में कुल चार लाख से भी अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए हैं।

इससे पहले अमेरिका में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 11 दिसंबर को दर्ज किए गए थे। 11 दिसंबर को अमेरिका में 2 लाख 44 हजार 11 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने अपने अपडेट में कहा है कि अमेरिका में बीते चौबीस घंटों में कोरोना से 2,756 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के ताबड़तोड़ मामलों से अमेरिका में हड़कंप मच गया है। अब सरकार इससे निपटने के प्रयासों में जुटी हुई है।