रायपुर. इंडियन रेलवे के लाखों गार्ड और लोको पायलट के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्रालय उनके हाथे में अब स्मार्ट ब्रीफकेस (ट्रैली बैग) और टैबलेट देने की तैयारी कर रहा है.
अब तक हर ट्रेन के गार्ड और लोको पायलट के पास बड़ा सा बक्सा होता है, जिसमें लाल व हरी लाइट, लाल व हरी झंडी और रेलवे की जरूरी किताबें जैसे रूल बुक्स, रूट मैप समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज होते है. ऐसे ही गार्ड और लोको पायलट को रेलवे स्मार्ट और हाईटेक बनाने की तैयारी कर रहा है. उन्हें अब टैबलेट दिया जा रहा है, जिसमें रेलवे की पूरी नियमावली होगी. इसके अलावा बड़े से बक्से के जगह उनके हाथे में कंफर्टेबल ब्रीफकेस होगा, जो उन्हें पकड़ने में न केवल आसानी होगी, बल्कि उन्हें ट्रेंडी लुक भी देगा. इसकी शुरुवात उत्तर रेलवे से की गई है. यह किट उत्तर रेलवे के लोको पायलट और ट्रेन गार्ड को दी जाएगी. वहां के डीआरएम आरएन सिंह ने पायलट प्रोजक्ट के तहत ऐसी पहली किट 12459 नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी के गार्ड दीपक पाराशर और लोको पायलट सुदेश कुमार को दी.