नई दिल्ली। कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब की इजाजत से उठा बवाल सियासी रंग ले चुका है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस विवाद में बिकनी और घूंघट को जोड़कर नया आयाम दे दिया है. इस पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर बिफरी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्हें स्कार्फ उतारने तक के लिए कह दिया. पूरा वाकया सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

पहले बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा कि चाहे वह बिकिनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब, यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है. यह अधिकार भारतीय संविधान द्वारा संरक्षित है. महिलाओं को परेशान करना बंद करें. इसके साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं हैशटेग #ladkihoonladsaktihoon को अटैच कर दिया है.

प्रियंका के इस ट्वीट पर सवाल उठने लगे कि बात किसी भी जगह की बात नहीं हो रही है, बल्कि शैक्षणिक संस्थान की है, जहां बच्चों को यूनिफार्म में जाना होता है, वहां छात्राओं के एक वर्ग के हिजाब पहनने से वर्ग विभेद की बात उठेगी, जिससे छात्राओं का समूह ही आपस में बंट जाएगा.

प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस मसले पर एक पत्रकार ने सवाल कर दिया, और बात बढ़ते हुए बहस तक पहुंच गई. पत्रकार अभिषेक उपाध्याय ने ट्वीट के जरिए पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि प्रियंका जी, स्कूल में बिकनी कहां से आ गयी? हिजाब का मसला तो शैक्षिक संस्थान के संदर्भ में था. लखनऊ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरे इस सवाल पर यूं भड़क गईं प्रियंका गांधी…

इसे भी पढ़ें : Mahashivratri 2022: साल 2022 में कब है महाशिवरात्रि? जानें चारों पहर की पूजा का समय और व‍िध‍ि 

बता दें कि कर्नाटक में कुछ कॉलेजों में मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहन कर क्लास रूप में जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसके बाद से पिछले कुछ हफ्तों में उडुपी, चिक्कमगलुरु और मांड्या जिलों के कई शहरों में शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं को हिजाब पहनने की अनुमति दिए जाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally