पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा. प्रदेश में इन दिनों बलात्कार जैसे घिनौने अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक तरफ जहां अपराधी लड़कियों को अपना शिकार बना रहे हैं. तो दूसरी तरफ ये दरिंदे नाबालिग लड़कों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. दरअसन मामला  दंतेवाड़ा का है. जहां पर एक 50 वर्षीय अधेड़ ने एक मासूम बच्ची के साथ रेप किया है.

दंतेवाड़ा में ही रहने वाला यह 50 वर्षीय अधेड़ मनकू अचानक उस मासूम के घर पहुंच गया. जहां वो अपने भतीजे के साथ खेल रही थी. आरोपी ने इस नाबालिग से पूछा कि क्या यहां दारू मिलता है. नाबालिग ने मना कर दिया. इसके बाद आरोपी बच्ची को यह कहकर वहां से ले गया कि वो उसे आम खिलायगा. बच्ची ने भी उसकी बात मान ली और चली गई. आरोपी बच्ची को बहलाते फुसलाते जंगल की ओर ले गया .और उसके साथ कई बार अनाचार किया. घटना देर शाम की बताई जा रही है.

पीड़िता वहां से किसी तरह भाग कर आई. बच्ची ने घटना की  जानकारीअपने परिजन को दी. इसके बाद परिजन और पड़ोसियों ने आरोपी के खिलाफ दंतेवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर भी लिया है. गौरतलब है कि प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इसी क्रम में कुछ दिन पूर्व हैरान कर देने वाली घटना तब सामने आई थी जब मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र से एक 30 वर्षीय युवक ने एक नाबालिग लड़के को अपना शिकार बनाया था.

 

 

.