हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांग्रेस पार्टी सुक्खू सरकार के दो साल पूरे होने पर जश्न मना रही है. बुधवार को बिलासपुर में कांग्रेस ने सरकार के दो साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया था. जश्न के दौरान कांग्रेस (Congress) की गुटबाजी खुल कर सामनें आई. कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) जब मंच पर बोल रही थीं तो उन्हें पूर्व CM वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के करीबी व बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Bamber Thakur) ने भाषण देने से रोक दिया. उन्होनें मंच पर आकर प्रतिभा के कान में फुसफुसाए. जिससे प्रतिभा सिंह भड़क गईं और बंबर ने उन्हें भाषण खत्म करने को कहा था. जिससे प्रतिमा नाराज हो गई.
नाराजगी जताते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह अपना भाषण खत्म ही करने वाली थीं. वे संगठन की बात कर रही हैं, लेकिन अगर संगठन की बात नहीं सुनना चाहते तो वह भाषण को खत्म कर रही हैं.प्रतिभा ने जब भाषण पूरा किया तो उन्होंने बंबर को कहा ऐसा नहीं बोलना होता है. उन्हें पता है कि कितना बोलना है. इस दौरान सामने पूरा पंडाल लोगों से भरा था और कार्यक्रम का लाइव प्रसारण चल रहा था.
भाषण के अंत में प्रतिभा सिंह ने सभी का आभार करने बाद बंबर सिंह को एक बार दोबारा हिदायत दी कि जब कोई भाषण दे रहा हो, तो इस तरह उसे बीच में नहीं रोकना चाहिए. यह गलत बात है. इस दौरान प्रतिभा सिंह खासी नाराज नजर आईं.
बता दे कि हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को जब भाषण खत्म करने के लिए कहा गया, तब उन्हें बोलते हुए सिर्फ 13 मिनट का ही वक्त हुआ था. प्रतिभा सिंह सरकार के काम के साथ संगठन को लेकर भी अपनी बात रखना चाह रही थी, लेकिन पूर्व विधायक बंबर ठाकुर किसी वरिष्ठ नेता के कहने पर वहां पहुंचे और प्रतिभा सिंह को भाषण खत्म करने के लिए कहा. जिससे प्रतिभा सिंह नाराज हुईं और जय हिंद, जय हिमाचल के नारे के साथ अपना भाषण खत्म कर दिया.
भाषण के अंत में प्रतिभा सिंह ने सभी का आभार करने बाद बंबर सिंह को एक बार दोबारा हिदायत दी कि जब कोई भाषण दे रहा हो, तो इस तरह उसे बीच में नहीं रोकना चाहिए. यह गलत बात है. इस दौरान प्रतिभा सिंह खासी नाराज नजर आईं.
हिमाचल बीजेपी ने X पर पोस्ट कर ली चुटकी
अपने भाषण के दौरान प्रतिभा सिंह ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं और संगठन की भी तारीफ की. इस दौरान बीजेपी पर भी जमकर निशाने साधे लेकिन हिमाचल भाजपा ने प्रतिभा सिंह को बीच में टोकने वाली बात पर चुटकी ली है. कुछ देर बाद ही हिमाचल प्रदेश भाजपा के ऑफिशियल X हैंडल पर प्रतिभा सिंह का वीडियो पोस्ट किया है. साथ ही लिखा कि “कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष की जुबान पर तानाशाह सुक्खू की लगाम. प्रतिभा सिंह जी कितना बोलेंगी ये भी अब सुक्खू तय करते हैं”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक