दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार यहां किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने हिमाचल प्रदेश में झटके लगने की पुष्टि करते हुए कहा है कि वहीं रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3 रही.
बता दें कि हालही में 5 मई को असम के सोनितपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इनकी भी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता काफी कम 3.5 रही थी. वहीं 28 अप्रैल को असम में आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.4 तीव्रता मापी गई थी.
इसे भी पढ़ें – विवादों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत हुई कोरोना पॉजिटिव
क्यों आता है भूकंप
धरती मोटे तौर पर 4 परतों से बनी होती हैं. इन्हें इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट कहा जाता है. इसमें क्रस्ट और ऊपरी परत मैनटल को लिथोस्फेयर कहते हैं, जो कि 50 किलोमीटर मोटी होती है. यह भी कई हिस्सों में बंटी होती है, इसके एक हिस्से टैकटोनिक प्लेट्स में जब तेज कंपन होता है, तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं. यदि रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 7 या उससे अधिक हो तो यह काफी ज्यादा तीव्रता का होता है.
भूकंप की दृष्टि से संवदेनशील क्षेत्र
जम्मू-कश्मीर का सांबा, हिमाचल का कांगड़ा, धर्मशाला, मैक्लोडगंज, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन, उत्तराखंड व नेपाल भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र हैं।