Himachal Result 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के नतीजे कुछ ही देर में आ जाएंगे. मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है. वहीं 17 सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं. कांग्रेस के 7 उम्मीदवार और भाजपा ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है. वहीं रुझान में फिलहाल कांग्रेस को 39 सीट पर बढ़त है और भाजपा 26 सीट पर बढ़त बनाकर चल रही है. जानकारी के अनुसार नतीजा आने से पहले सीएम जयराम ठाकुर ने इस्तीफा देने की बात कही है.

बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दशकों से कोई सरकार रिपीट नहीं कर सकी है. प्रदेश की जनता अमूमन सरकार बदलने के लिए ही मतदान करती आई है. इस बार भी ये रिवाज बदलता नजर नहीं आ रहा है. हिमाचल में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस के हर्षवर्धन चौहान 382 मतों से जीते
शिलाई सीट से कांग्रेस के हर्षवर्धन चौहान 382 मतों से जीत गए हैं. उन्हें 31711 मत मिले हैं. जबकि भाजपा के बलदेव तोमर को 31711 वोट मिली हैं.

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय आशीष शर्मा 12899 मतों से विजयी घोषित हुए हैं. वर्तमान भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर हार गए हैं. निर्दलीय आशीष शर्मा को 25916 मत मिले हैं. कांग्रेस के डॉ पुष्पेंद्र को 13017 मत मिले हैं. भाजपा के नरेंद्र ठाकुर को 12794 वोट मिले.

नप गए कई मंत्री, जानिए कौन हारा और कौन जीता

नाहन में भाजपा प्रत्याशी डा राजीव बिंदल हार गए हैं.

पच्छाद सीट से पच्छाद में भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने जीत दर्ज की है.

रेणुकाजी सीट से कांग्रेस के विनय कुमार 1030 मतों से जीते. उन्होंने भाजपा के नारायण सिंह को हराया.
 
कांग्रेस के रवि ठाकुर ने 1616 मतों से चुनाव में जीत दर्ज की है. लाहौल स्पीति विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने भाजपा के डॉक्टर मारकंडा को हराया. रामलाल ठाकुर करीब 150 वोट से अपनी सीट हार गए हैं. शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर चुनाव हारे.

दून से कांग्रेस प्रत्याशी रामकुमार चौधरी 6699 वोटों से जीते. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को हराया.
 
कसुम्पटी में कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा के सुरेश भारद्वाज को हराया.

पांवटा साहिब सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी 8596 मतों से विजयी.

शिमला की चौपाल विधानसभा सीट पर भाजपा के बलवीर वर्मा ने 5142 वोट से जीत दर्ज की है.

सोलन की नालागढ़ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के एल ठाकुर 13264 वोटों से जीत गए हैं.
 
पांवटा साहिब विधानसभा सीट पर 9वें चरण के बाद भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने जीत दर्ज की है.

किन्नौर से विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जगत सिंह नेगी ने 6964 वोटों से जीत हासिल की.

दरंग सीट से आठ बार विधायक रहे और मुख्यमंत्री पद के दावेदार कौल सिंह को भाजपा के पूरन चंद ने 1033 वोटों से पटखनी दी है.

छह बार लगातार चुनाव जीतने वाले मंत्री महेंद्र सिंह का बेटा राजनैतिक विरासत नहीं संभाल पाया. करीब 2800 वोटों से हारे. तीन बार लगातार हार कर कांग्रेस के चंद्रशेखर चौथा चुनाव जीत गए हैं.

चिंतपूर्णी से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन बबलू की जीत.

2017 में विधानसभा के नतीजों पर एक नजर

2017 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आया था. यहां BJP को 44 सीटों पर और कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत हास‍िल हुई थी. जबकि एक सीट पर माकपा को जीत मिली थी. गौरतलब है कि 68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सरकार गठित करने के लिए 35 सीटों की जरूरत थी और बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल गई थी.