Himani Narwal Murder Case: हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 3 दिनों के रिमांड पर लिया है. झज्जर (Jhajjar) के रहने वाले आरोपी सचिन को पुलिस ने दिल्ली (Delhi) से हिरासत में लिया. आरोपी की हिमानी से पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 27 फरवरी को वह उसके घर आया था. इस दौरान दोनों का झगड़ा हो गया. इसके बाद सचिन ने हिमानी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर सूटकेस में रखकर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया.

अबू आजमी ने औरंगजेब को बताया महान, अब महाराष्ट्र में मचा बवाल, डिप्टी CM शिंदे ने कर दी ये मांग

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्या केस की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था. डीजीपी के के राव ने बताया कि आरोपी सचिन झज्जर का रहने वाला है. आरोपी पिछले डेढ़ साल से सोशल मीडिया के जरिए हिमानी के संपर्क में था. आरोपी सचिन झज्जर में मोबाइल फोन रिपेयरिंग की दुकान चलाता है.

बेटी को फांसी से बचाने पिता ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, सरकार बोली- पिछले ही महीने दी जा चुकी है सजा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सचिन अक्सर हिमानी के घर आता-जाता था. कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी विजय नगर में अपने पुश्तैनी घर में अकेली रहती थी. घटना के दिन 27 फरवरी को आरोपी उसके घर आया. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. इस बीच सचिन ने वायर्ड मोबाइल फोन चार्जर से हिमानी का गला घोंट दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता…’, हाथों में हथकड़ी पहनकर विधानसभा पहुंचे विधायक, कहा- इन बेड़ियों के खिलाफ नहीं बोलेंगे तो…

आरोपी ने हिमानी की हत्या के बाद सचिन उसके गहने, लैपटॉप, अंगूठी लेकर झज्जर चला गया. वहां अपनी दुकान में इन सामानों को छुपा दिया. फिर रात उसने शव को काले सूटकेस में भरकर बैग और खून से सने रजाई के साथ ऑटोरिक्शा में सवार हो गया. सांपला बस स्टैंड के पास उतर उसने सूटकेस फेंक कर फरार हो गया.

परिसीमन पर तमिलनाडु CM का मजेदार तंज, शादी समारोह में वर-वधू से कहा- जल्दी-जल्दी बच्चे….,

डीजीपी ने बताया कि हिमानी और सचिन के बीच झगड़ा क्यों हुआ था, हालांकि इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की जाएगी. केस की जांच के लिए एसआईटी समेत आठ टीमें गठित की गई थीं. इसके बाद सीसीटीवी के जरिए आरोपी की पहचान कर ली गई थी.

माधबी बुच पर FIR मामले में सुनवाई कल, सेबी ने ACB के आदेश को बॉम्बे हाईकोर्ट में दी चुनौती

वहीं हिमानी नरवाल के परिवार ने कातिल की गिरफ्तारी होने तक उसके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था. उसकी मां सविता ने कातिल के लिए फांसी की सजा की मांग की है. उन्होंने कहा, “मैं अपनी बेटी के हत्यारों के लिए फांस की सजा चाहती हूं. मेरे बेटी को तभी न्याय मिलेगा.” जब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता, हम उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m