Himanta Biswa Sarma Warning Muhammad Yunus: असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने चिकन नेक (Chiken Neck) पर बांग्लादेश के मुखिया मोहम्मद यूनुस को चेतावनी दी है। शर्मा ने पोस्ट में कहा, “जो लोग आदतन भारत को ‘चिकन नेक कॉरिडोर’ पर धमकाते रहते हैं, उन्हें ये तथ्य भी ध्यान में रखना चाहिए। बांग्लादेश में भी दो ‘चिकन नेक’ हैं। दोनों ही बहुत ज्यादा असुरक्षित हैं।

पीएम मोदी का गुजरात दौराः वडोदरा पहुंचे प्रधानमंत्री, रोड शो जारी, कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी मौजूद, हरतरफ ऑपरेशन सिंदूर की चमक

बता दें कि भारत का चिकन नेक, जिसे सिलीगुड़ी कॉरिडोर के नाम से जाना जाता है। यह भूमि की एक संकरी पट्टी है, जिसकी चौड़ाई लगभग 22-35 किमी है, जो पूर्वोत्तर क्षेत्र को शेष भारत से जोड़ता है।

15 वर्षीय लड़की को दो महीने तक बंधक बनाकर बार-बार किया बलात्कार और जबरन गर्भपात, किसी क्राइम थ्रिलर मूवी से कम नहीं इस बच्ची की कहानी

असम के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पड़ोसी देश के लिए, इनमें से किसी एक ‘चिकन नेक’ में व्यवधान उत्पन्न होने से उसकी आर्थिक और राजनीतिक राजधानियों के बीच संपर्क टूट जाएगा और दूसरे में व्यवधान उत्पन्न होने से पूरा रंगपुर संभाग देश के बाकी हिस्सों से अलग हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं केवल भौगोलिक तथ्य प्रस्तुत कर रहा हूं, जिसे कुछ लोग भूल सकते हैं। भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर की तरह, हमारे पड़ोसी देश में भी दो संकरे गलियारे हैं।

Manipur: मणिपुर में फिर तनाव, बस नेटवर्क से राज्य का नाम हटाने पर भड़के लोग, राजभवन के पास सुरक्षाबलों की प्रदर्शनकारियों से झड़प, जमकर हुआ बवाल

कौन से हैं बांग्लादेश के चिकन नेक?

पहला है 80 किलोमीटर लंबा उत्तरी बांग्लादेश कॉरिडोर- दखिन दिनाजपुर से दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स तक। यहां कोई भी व्यवधान, पूरे रंगपुर डिवीजन को बांग्लादेश के बाकी हिस्सों से पूरी तरह से अलग कर सकता है। असम के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “दूसरा, 28 किलोमीटर लंबा चटगांव कॉरिडोर है, जो दक्षिण त्रिपुरा से बंगाल की खाड़ी तक है। भारत के चिकन नेक से भी छोटा यह गलियारा बांग्लादेश की आर्थिक राजधानी और राजनीतिक राजधानी के बीच एकमात्र संपर्क मार्ग है।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m