टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वो अपने फैंस के साथ हप मुश्किल पल को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. हाल ही में अब हिना खान (Hina Khan) ने हॉस्पिटल से अपनी 2 फोटो शेयर की हैं जिसे देखकर फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

सामने आए फोटोज में हिना खान (Hina Khan) हॉस्पिटल के कॉरिडोर में खड़ी हैं. बैक पोज देती हुईं हिना ने हाथ में यूरिन बैग पकड़ा हुआ है. फोटो में हिना का चेहरा नहीं दिख रहा है. लेकिन उनके इमोशन्स को फैंस समझ रहे हैं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

फैंस ने किया मोटिवेट

बता दें कि हिना खान (Hina Khan) ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘हीलिंग के इन कॉरिडोर से गुजरते हुए… एक समय में एक कदम. आभार, आभार और सिर्फ आभार. दुआ.’ हिन के इस पोस्ट को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. हिना खान (Hina Khan) के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में हिना खान (Hina Khan) को बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में भी देखा गया था. जहां वो कंटेस्टेंट से बात करती हुई नजर आईं थीं. वीकेंड के वार में उन्होंने सलमान खान से बात की थी. जहां पर दोनों ने शो से जुड़ी कई पुरानी यादें भी ताजा की थीं. हिना खान (Hina Khan) ने शो में कंटेस्टेंट से कई टास्क भी करवाए थे. हिना के साथ बहुत सारे लोग खड़े हुए हैं. उनके फैंस उनके लिए दुआ मांगते रहते हैं.