एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर सभी को अपना दिवाना बना चुकी हैं. हिना ने राजन शाही द्वारा डायरेक्टेड शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन अचानक उन्होंने ये शो साल 2016 में छोड़ दिया था. जिसपर एक्ट्रेस ने कभी कोई बात नहीं किया था. लेकिन अब हिना खान (Hina Khan) ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

अच्छे नोट पर नहीं छोड़ा था ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में इंटरव्यू में कहा कि ‘मेरे मन में उनके लिए सम्मान और आदर है. मुझे नहीं पता कि यह दूसरी तरफ से बार-बार क्यों हो रहा है. मुझे यह नहीं समझ आता है. ऐसा नहीं है कि मैं इसके बारे में बात करना चाहूंगी और मैं करना नहीं चाहती. इन लोगों ने मुझे मेरा पहला ब्रेक दिया है. मेरे मन में उनके लिए सम्मान और आदर है. मुझे याद है कि जब मैंने अपना पहला शो छोड़ा था. मेरे पापा वास्तव में बहुत दुखी थे. मैंने सालों तक काम किया, लेकिन इसका अंत अच्छे नोट पर नहीं हुआ था.’ Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

हिना खान ने कसे कई तंज!

हिना खान (Hina Khan) ने अपने इंटरव्यू में कहा- ‘ऐसा नहीं था कि हम एक दूसरे को देखेंगे भी नहीं. लेकिन यह उतना अच्छा, सुखद नहीं था. कोई बात नहीं, ऐसा होता है. टाइम सब कुछ ठीक कर देता है. कम से कम, समय ने मुझे पूरी तरह से ठीक कर दिया है. मुझे अब कोई परेशानी नहीं है.’ Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

हिना खान के पिता ने लिया था वादा

हिना खान (Hina Khan) ने अपने इंटरव्यू में कहा- ‘मुझे याद है कि मेरे पिता बहुत दुखी थे और मेरे शो छोड़ने के ठीक बाद उन्होंने मुझसे वादा लिया.’ उन्होंने कहा- ‘वादा करो कि उस शो से जुड़े किसी भी व्यक्ति के बारे में बुरा नहीं बोलोगी. उन्होंने कहा और मैं उस पर कायम हूं. अब, वह यहां हैं नहीं, मैं वह वादा कैसे तोड़ सकती हूं. मैं कुछ नहीं कहने वाली.’ हिना खान (Hina Khan) ने फिर बिना किसी का नाम लिए कहा- ‘जो हमेशा बोलता है, जरूरी नहीं है कि वह सही हो. मेरे मन में उनके लिए बहुत रिस्पेक्ट है और यह हमेशा मेरे दिल में रहेगा, कोई कड़वाहट नहीं है. लेकिन मैं कुछ और भी कहना चाहती हूं. कभी-कभी जो बहुत बोलता है ना, जरूरी नहीं वह सही हो, जो कम बोलता है, जरूरी नहीं वह गलत हो. बस इतना ही.’