अंतिम समय में हैवी ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि आवेदन जल्द से जल्द कर दें.

नई दिल्ली. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. एसएससी में मल्टीटास्किंग स्किल (एमटीएस) के लिए 10 हजार पदों पर भर्तियां निकली हैं. पदों की संख्या फिक्स्ड नहीं है. एसएससी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ एग्जामिनेशन के लिए 29 मई से पहले 18-25 वर्ष की उम्र (आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में छूट) के मैट्रिक पास प्रतियोगी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अंतिम समय में हैवी ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि आवेदन जल्द से जल्द कर दें. इन पदों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां आगे दी हुई हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि- 29 मई 2019 (शाम 5 बजे तक)
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 31 मई 2019 (शाम 5 बजे तक)
  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (टायर-1)- 2 अगस्त 2019 से 6 सितंबर 2018
  • डिस्क्रिप्टिव पेपर एग्जामिनेशन (टायर-2) – 17 नवंबर 2019

आवेदन कैसे करें

एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है. 100 रुपये का आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन ही पे करना है.

ऑब्जेक्टिव के अलावा डिस्क्रिप्टिव भी होंगे पेपर

पेपर-1 (कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन- ऑब्जेक्टिव टाइप)

90 मिनट के इस पेपर में चार हिस्से होंगे, सामान्य अंग्रेजी, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस . इन चारों हिस्से में 25-25 प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न 1-1 अंक होंगे. यह पेपर 2 अगस्त 2019 से 6 सितंबर 2018 के बीच आयोजित होगा.

पेपर-2 (डिस्क्रिप्टिव)

इस पेपर में अंग्रेजी या 8वीं अनुसूची में शामिल किसी अन्य भाषा में में शॉर्ट एस्से और लेचर लिखना होगा. इस पेपर के लिए आधे घंटे दिए जाएंगे और यह 50 अंकों का होगा. यह पेपर 17 नवंबर 2019 को होगा.

वेतन

पे बैंड-1 (5,200-20,200 रुपये) + ग्रेड पे 1,800 रुपये, (सातवें वेतन आयोग के बाद संशोधित पे स्केलः पे मैट्रिक्स में पे लेवल-लेवल 1)