रायपुर। दिनांक 14.09.2019 को रेल अधिकारी क्लब ‘‘ उल्लास ‘‘ में मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर के मुख्य आतिथ्य में हिंदी दिवस मनाते हुए हिंदी सप्ताह 2019 का समापन समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने मॉ. सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि 14 सितंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया था कि ‘हिन्दी’ भारत की राजभाषा होगी। इस महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर सन् 1953 से संपूर्ण भारतवर्ष में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर रेल मंत्री पीयूश गोयल जी का हिंदी दिवस संदेश पढ़कर सुनाया गया। हिंदी दिवस पर मेरी ओर से आप सभी को बधाई तथा अपनी शुभकामनाएं देता हूं। हिंदी एक व्यापक भाषा है जिसमें सभी भाषाओं की विशेषताओं को आत्मसात करने की अद्भुत विशेषता है। हिंदी की इसी गुण के कारण हमारे संविधान निर्माताओं ने इसे राजभाषा का दर्जा दिया प्रदान किया है। अतः भारत सरकार द्वारा निर्धारित राजभाषा संबंधी नियमों का पालन करना और कराना हमारा नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है ।

इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया। मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने कवियों को शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान किया। इसके पश्चात कवि सम्मेलन प्रारंभ हुआ। कवियों ने अपने काव्य-पाठ से उपस्थित श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। कवि सम्मेलन के पश्चात हिंदी सप्ताह 2019 के दौरान आयोजित विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेता अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्षा, सेक्रो, रायपुर रेखा कौशल, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक अमिताव चौधरी, अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा, मंडल के समस्त अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।