सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज जारी किया गया. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने चिप्स कार्यालय में 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया, जिसमें 276,817 छात्र पास हुए. वहीं 2035 छात्र पूरक आए. लेकिन 5255 छात्र फेल हो गए. ये परिणाम चौंकाने वाले हैं, क्योंकि इस बर ओपन बुक पैटर्न के आधार पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा लिया था. इसके बावजूद इतने परीक्षार्थियों के फेल होने पर लोग अचंभित हो गए हैं.
इसे भी पढ़े- CG BREAKING : 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी, यहां देंखे अपना Result
12वीं बोर्ड के परिणाम को लेकर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने लल्लूराम डॉट कॉम से कहा कि फेल और पूरक आने वाले छात्रों को पुनर्मूल्यांकन का पुर्नगणना का अवसर नहीं मिलेगा. शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा कि छात्रों को इतनी सुविधाएं दी गई उसके बाद भी फेल हुए, ये समझ से परे है. ऐसे छात्रों को दुबारा मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि पहले ही ओपन बुक पैटर्न के आधार पर एग्जाम लिया था, बाद में उनके लिए कुछ विचार किया जा सकता है.
इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने जताई गर्मी पड़ने की संभावना, लेकिन सरगुजा और बिलासपुर संभाग में हो सकती है भारी बारिश
व्यावसायिक परीक्षा 100 प्रतिशत रिजल्ट
मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 में कुल 11 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, इनमें से 11 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 7 बालक तथा 4 बालिकाएं हैं. उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11 है, जो सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या का 100 प्रतिशत है.
इसे भी पढ़े- ‘मन की बात’ : पीएम मोदी बोले- आजादी के अमृत महोत्सव में होगा बड़ा कार्यक्रम, करगिल के वीरों का करें नमन
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा इस वर्ष 1 जून से 5 जून के बीच आयोजित की गई थी. छात्रों को अपनी आंसर शीट स्कूल में जमा करने के लिए 6 से 10 जून तक का समय दिया गया था. बोर्ड ने अब 2 लाख 89 हजार 23 छात्रों को रिजल्ट जारी कर दिया है.
हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 में कुल 2 लाख 75 हजार 495 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए थे, जिनमें 2 लाख 16 हजार 526 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे, यानी कुल 78.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे, जिनमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 82.02 तथा बालकों का प्रतिशत 74.70 था.
देखिए वीडियो-
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक