नई दिल्‍ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ जनजीवन को सामान्य करने की दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सोमवार से राजधानी में सौ फीसदी क्षमता के साथ मेट्रों और बसों के चलाने के साथ 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को भी शुरू किया जाएगा.

दिल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने इस संबंध में फैसला लेने के बाद नया संशोधित गाइडलाइन जारी किया है. इसमें शादी-समारोह के अलावा अंतिम संस्कार में भी 100 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी. ऑडिटोरियम-एसेंबली हॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. बिजनेस एग्जीबिशन की मंजूरी होगी. हालांकि, इनमें केवल कारोबारी आगंतुक ही शिरकत कर सकेंगे.

खड़े होकर यात्रा करने की मंजूरी नहीं

डीडीएमए ने अंतरराज्यीय आवागमन वाली पब्लिक सर्विस बसों को दिल्ली में फुल सीटिंग कैपेसिटी के साथ ऑपरे‍ट करने की इजाजत दी है. दिल्ली मेट्रो भी शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ चलेगी. किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. इन सबके साथ स्पा भी 26 जुलाई से खुलेंगे, लेकिन इनमें काम करने वाले कर्मचारियों का कंप्‍लीट वैक्‍सीनेशन या हर पखवाड़े आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य होगा.

दुकान खुलेंगी, लेकिन बंद रहेंगे स्कूल

इसके अलावा कॉलोनी और रेजिडेंशियल कॉम्‍प्‍लेक्‍स की दुकानें सप्‍ताह के सभी दिन खुल सकेंगी. इसमें आवश्‍यक और गैर-आवश्‍यक वस्‍तुओं की बिक्री करने वाली दोनों तरह की दुकानें शामिल हैं. हालांकि, गैर-आवश्‍यक वस्‍तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम को 8 बजे तक ही खोलने की अनुमति होगी. दूसरी ओर सभी स्‍कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्‍थान, कोचिंग इत्‍यादि अभी बंद ही रहेंगे. सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, धार्मिक जमावड़े की भी इजाजत नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें : विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर हमले पर गरमाई सियासत, सिंहदेव सहित तीन गिरफ्तार

सामने आए महज 66 कोरोना के मामले

राजधानी में शनिवार को कोरोना के महज 66 मामले सामने आए हैं. वहीं शुक्रवार को जानलेवा वायरस से एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 0.09 फीसदी रहा. इसके अलावा दिल्‍ली सरकार ने एक दिन में 76,308 टेस्‍ट कराए. इस स्थिति को देखते हुए दिल्‍ली सरकार ने छूट देने का फैसला लिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus