मुंबई. देश-विदेश तो सभी लोग घूमना चाहते हैं लेकिन पैसों की तंगी की वजह से अक्सर लोगों को अपने घूमने का प्लान कैंसिल करना पड़ जाता है. अगर आप भी सिर्फ पैसे की कमी के कारण कोई वैकेशन प्लान नहीं कर पा रहे हैं तो आप बैंक में ट्रैवल लोन ले सकते हैं. कई बैंक घूमने जाने के लिए ट्रैवल लोन देते हैं. इन लोन पर पर्सनल लोन की तरह ब्याज दरें होती हैं. रिपेमेंट के लिए EMI की सुविधा भी मिलती है. लोन लेते वक्त आपको कुछ गिरवी रखने की जरूरत भी नहीं है. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हमने यहां दो बैंकों ICICI बैंक और HDFC बैंक के ट्रैवल लोन प्रोडक्ट की जानकारी दी है. इसके अलावा SBI समेत कई अन्य बैंक भी इस तरह का लोन देते हैं.
Travel Loan: HDFC बैंक
- HDFC बैंक के ट्रैवल लोन पर बैंक कस्टमर्स को 10 सेकेंड के अंदर इंस्टेंट फंड मिल जाएगा. जो लोग बैंक के कस्टमर नहीं है उन्हें लोन अप्लाई करने के 4 घंटे के अंदर फंड्स मिल जाएंगे.
- आप लोन की अंमाउंट को 12 से 60 महीने की मासिक किस्तों में भुगतान कर सकते हैं. हर 1 लाख रुपये की लोन की रकम पर कम से कम 2,187 रुपये की मासिक किस्त बन सकती है.
- इस लोन के लिए कम से कम या किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी.
- इस लोन का रिपेमेंट चेक, ऑनलाइन ट्रांसफर, कैश या क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है.
- टैवल लोन पर पर्सनल लोन की ब्याज दरों के हिसाब से ब्याज वसूला जाता है.
ऐसे करें लोन के लिए अप्लाई
- HDFC बैंक के ट्रैवल लोन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से अप्लाई किया जा सकता है.
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए HDFC बैंक की वेबसाइट पर जाएं और ‘अप्लाई नाउ’ ऑप्शन में दिए ‘पर्सनल लोन’ पर क्लिक करें.
- अगर आप बैंक के कस्टमर हैं तो अपनी कस्टमर ID की मदद से लोन के लिए अप्लाई करें. अगर आप बैंक के कस्टमर नहीं हैं तो अपना मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें. बैंक आपसे खुद संपर्क करेगा.
- इसके अलावा आप बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- ट्रावल लोन अप्लाई करने के लिए आपको एक आईडी प्रुफ, एड्रेस प्रूफ, पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट और लेटस्ट सैलरी स्लिप डॉक्यूमेंट्स के तौर पर चाहिए होगी.
ICICI बैंक
- ICICI बैंक हॉलिडे लोन पर 11.25 फीसदी सालाना का ब्याज लगता है.
- आपको 20 लाख तक की रकम पर हॉलिडे लोन मिल जाएगा.
- कोई सिक्योरिटी या सामान गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी.
- आप लोन के लिए इंटरनेट बैंकिंग, ICICI की मोबाइल एप, ब्रांच में जाकर या फिर 5676766 पर PL लिखकर SMS भेजकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसे करें लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पहले बैंक की वेबसाइट पर जाएं और ‘अप्लाई ऑनलाइन’ ऑप्शन में दिए ‘पर्सनल लोन’ पर क्लिक करें.
- आप 4 स्टेप्स में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. स्टेप 1 में लोन मिलने की एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए अपनी पर्सनल इंफोर्मेशन भरें.
- स्टेप 2 है ‘डिसाइड टू अप्लाई’ में आपको बैंक द्वारा कुछ स्पेशल ऑफर दिए जाएंगे.
- थर्ड स्टेप में एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करने के बाद चौथे स्टेप में अपने KYC डॉक्यूमेंट्स और इनकम डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.