हाल ही में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का गोवा के कसीनो में डांस वीडियो वायरल हुआ था और अब सपना चौधरी का एक दूसरा वीडियो सामने आया है. जिसमें वह दुल्हन बनीं दिख रही हैं. लाल रंग का लहंगा पहने सपना ने सोलह सिंगार किए हुए हैं. उनके हाथ में चूड़ा चमक रहा है और सपना मेरा चांद गाने पर डांस कर रही हैं. आपको बता दें कि सपना चौधरी ने असल जिंदगी में अभी तक शादी नहीं की है फिर भी उनका यह वीडियो धूम मचा रहा है. सपना चौधरी हरियाणवी और भोजपुरी गानों के साथ पंजाबी गानों पर भी डांस करती हैं.
वीडियो में सपना चौधरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनकी अदाएं वाकई घायल करने वाली हैं. 4 मिनट 34 सेकंड के इस गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है. इस गाने को अब तक 15 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस गाने पर सपना के लिए कमेंट कर रहे हैं. इस गाने में उनके साथ कुर्ता पायजामा पहने एक शख्स भी डांस कर रहा है. इस गाने के बोल हरियाणवी भाषा के हैं.
बता दें कि सपना चौधरी वैसे तो स्टेज प्रोग्राम के लिए जानी जाती हैं लेकिन अब वह एलबम के लिए भी खूब काम कर रही हैं. ये गाना भी उनकी एलबम घूंघट की ओट का है जिसे राज मावर ने गाया है.