नई दिल्ली। पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को हवा देने के लिए क्रिकेट का सहारा लिया है. पाक अपने यहां कश्मीर प्रीमियर लीग शुरू करने जा रहा है. जो अब विवादों में आ गया है. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर बीसीसीआई (BCCI) की चेतावनी के बाद पाकिस्तान की कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) से हट गए हैं. पनेसर ने घोषणा की कि वो पाकिस्तान की ‘कश्मीर प्रीमियर लीग’ में हिस्सा नहीं लेंगे. साथ ही अन्य खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने से पहले नतीजों के बारे में सोचने के लिए आगाह किया है.

रिपब्लिक भारत से मोंटी पनेसर ने केपीएल नहीं खेलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान की ‘कश्मीर प्रीमियर लीग’ में भाग नहीं लेंगे. इसके साथ ही मोंटी पनेसर ने अन्य भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ‘कश्मीर प्रीमियर लीग’ में भाग लेने से पहले परिणामों के बारे में सोचने कहा है.

मोंटी पनेसर ने कहा कि मैं एक खिलाड़ी हूं, मैं इसे धीरे-धीरे खेलना शुरू करने और क्रिकेट में वापसी करने के अवसर के रूप में देख रहा था, लेकिन परिणाम देखने के बाद मेरे लिए ‘केपीएल’ में खेलना बहुत जोखिम भरा है. इसलिए, मैंने सोचा कि यह सबसे अच्छा होगा कि अगर मैं लीग में नहीं खेलूं.

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा कि पाकिस्तान और भारत का ये मामला है. मैं एक क्रिकेटर हूं और मैं भारत पाक के बीच जो भी मुद्दे हैं, मैं उसके बीच में नहीं आना चाहता हूं. पनेसर ने कहा कि मैं बस अपना काम करना चाहता हूं. कश्मीर एक सेंसिटिव टॉपिक है, इसलिए मैं नहीं खेल रहा हूं. अगर केपीएल दुबई में होता तो ये अलग बात होती. मैं भारत-पाक के मुद्दे के बीच में आना नहीं चाहता हूं.

इसे भी पढ़े- कश्मीर प्रीमियर लीग : हर्शल गिब्स के बाद शाहिद आफरीदी का BCCI पर दिया बेतुका बयान

गिब्स का आरोप लगाया 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्‍स ने कश्‍मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था. गिब्स ने ट्विटर पर पोस्‍ट करते हुए कहा था कि पाकिस्‍तान के साथ अपने राजनीतिक एजेंडे और मुझे कश्‍मीर प्रीमियर लीग में खेलने से रोकने के लिए बीसीसीआई ऐसी चीजें कर रहा है, जिसकी बिल्‍कुल भी जरूरत नहीं है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी है कि वो मुझे क्रिकेट से संबंधित किसी भी काम के लिए भारत आने नहीं देंगे. यह बात गलत है.

पीसीबी ने दी मंजूरी

हर्शल गिब्स के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी एक बयान जारी कर कहा कि पीसीबी का मानना है कि बीसीसीआई ने एक बार फिर आईसीसी सदस्यों के आंतरिक मामलों में दखल देकर अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और जेंटलमैंस गेम की भावना का उल्लंघन किया है. क्योंकि पीसीबी ने ही ‘केपीएल’ को मंजूरी दी है.

शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘ये वाकई निराशाजनक है कि बीसीसीआई एक बार फिर क्रिकेट और राजनीति को मिला रहा है. केपीएल कश्मीर, पाकिस्तान और दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए लीग है. हम एक शानदार शो पेश करेंगे और इस तरह के व्यवहार से विचलित नहीं होंगे!!’

केपीएल में 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं

कश्‍मीर प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आयोजन इस महीने होगा. इस लीग में हर्शल गिब्‍स, तिलकरत्‍ने दिलशान जैसे बड़े क्रिकेटर्स हिस्सा लेने वाले हैं. लीग में ओवरसीज वॉरियर्स, मुजफ्फराबाद टाइगर्स, रावलकोट हॉक्स, बाग स्टालियन, मीरपुर रॉयल्स और कोटली लायंस 6 टीमें हिस्‍सा ले रही है.

देखिए वीडियो-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus