शब्बीर अहमद, भोपाल। धर्मनगरी चित्रकूट (Chitrakoot) में 15 दिसंबर को ‘हिन्दू एकता महाकुंभ’ (Hindu Ekta Mahakumbh) का आयोजन होगा। हिन्दू एकता महाकुंभ में RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Baghwat) समेत देशभर से 5 लाख हिंदू जुटेंगे। सभी शंकराचार्य समेत 165 संतों का समागम होगा। श्रीराम तपोभूमि में साधु-संतों, राजनेताओं समेत बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां भी शिरकत करेंगी। हिन्दू एकता महाकुंभ में धर्मांतरण (conversion), समान नागरिक संहिता (uniform civil code), जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law), हिंदू सशक्तिकरण (Hindu Empowerment), गोवध निषेध समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। चित्रकूट में हिन्दू महाकुंभ (Hindu Mahakumbh in Chitrakoot) का आयोजन तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य कर रहे हैं। 

आयोजन को लेकर रात-दिन तैयारियां चल रही है। आयोजन स्थल पर पंडाल तैयार हो रहा है, रास्ते बनाए जा रहे हैं। बाहर से आने वाले धर्माचार्यों, संत-महात्माओं व वीआईपी के ठहरने के इंतजाम भी किए गए हैं। ज्यादातर होटल बुक करा लिए गए हैं। महाकुंभ में योग गुरु बाबा रामदेव, श्रीश्री रविशंकर, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती समेत कई हस्तियां शामिल होंगी। अब तक एक हजार गांवों में दस हजार से अधिक लोगों को आमंत्रण दिया जा चुका है।

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से ही हिंदू बंट रहा है। आजादी के समय देश में 70 फीसदी हिंदू आबादी थी। आज वह घटकर 60 फीसदी रह गया है। अब तो धार्मिक कुंभ भी प्रदर्शन मात्र रह गए हैं। हिंदू एकता महाकुंभ के जरिए हिंदुओं को एक करने का प्रयास किया जा है। जब तक 80% हिंदू एक नहीं होंगे तब तक देश में समस्याओं का अंत नहीं होगा।

महाकुंभ का यूपी विधानसभा चुनाव से कोई लेना देना नहींः जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य(Jagadguru Swami Rambhadracharya)  ने कहा कि महाकुंभ का यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections)  से कोई लेना देना नहीं है। मठ मंदिरों में हस्तक्षेप हो रहा है। वहीं मिशनरी और मस्जिदें आज भी सरकार से अछूते हैं। महाकुंभ की अध्यक्षता पद्मविभूषण तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज करने वाले हैं। माना जा रहा है कि यह संख्या अभी और बढ़ सकती है. वहीं, इसके प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर, होर्डिंग और बैनर भी लगवाए जा सकते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus