कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एक बार फिर ग्वालियर में हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को लेकर सक्रिय हो गई है। हिंदू महासभा ने अपने कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) और उनके साथी नारायण आप्टे (Narayan Apte) की प्रतिमा लगाने प्रशासन से अनुमति मांगी है। इसके लिए बाकायदा हिंदू महासभा ने प्रतिमा लगाने की अनुमति के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है।

हिंदू महासभा के द्वारा जिला प्रशासन को दिए गए पत्र में कहा है कि विश्व मानव अधिकार दिवस (world human rights day) पर गोडसे और नारायण आप्टे की मूर्ति लगाने की अनुमति दी जाए। जिससे मानवाधिकार का सम्मान बना रहे, इसके लिए हिंदू महासभा ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है।

2017 में गोडसे की मूर्ति स्थापित कर बनाया था मंदिर

गोडसे को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली हिंदू महासभा ने साल 2017 में गोडसे की मूर्ति स्थापित कर मंदिर बनाया था। उस समय गांधी के हत्यारे के मंदिर पर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मंदिर को बंद कराकर मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया था। एक बार फिर मूर्ति स्थापना कि अनुमति पर सियासत गरमा गई है।

कांग्रेस अनुमति को निरस्त करने की मांग की 

एक ओर जहां इस मामले पर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट प्रशासन से बात करने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रहै हैं।वहीं कांग्रेस गांधी में हत्यारों के इस महिमामंडन को लेकर सरकार को घेर रही है। उसका आरोप है की यह सब प्रशासन द्वारा सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। ऐसे में राष्ट्रपिता का यह अपमान बर्दाश्त के काबिल नहीं है। तत्काल प्रशासन को इस अनुमति मांग को निरस्त करना चाहिए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus