दिल्ला. देश भर में दीपावली की तैय्यारियां अपने चरम पर हैं. राजस्थान में ऐसी जगह है जहां पिछले 250 सालों से एकसाथ हिंदू और मुसलमान दीपावली का पर्व साथ मनाते हैं.
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में कमरूद्दीन शाह की दरगाह है. यहां दीपावली पर सालों से अनूठी परंपरा का निर्वाह किया जाता है. जिसके तहत हिन्दू और मुस्लिम समुदायक के लोग एक साथ मिलकर दरगाह में दीपावली मनाते हैं. दीप जलाते हैं, आतिशबाजी करते हैं और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाते हैं.
कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन का कहना है कि दरगाह में दीपावली मनाने की परंपरा 250 साल पुरानी है. सूफी संत कमरूद्दीन शाह की झुंझनू के संत चंचलनाथ के साथ गहरी मित्रता थी. दोनों एक दूसरे के यहां होने वाले विशेष कार्यक्रमों में शामिल होते थे. उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब दरगाह में हर साल दीपावली मनाई जाती है.