हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हो रही चाकूबाजी की घटना और नशाखोरी के खिलाफ हिंदू संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। कार्यकर्ताओं और रहवासियों ने थाने पहुंचकर जमकर नारे बाजी की। एसआई और टीआई पर गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। साथ ही दोनों को सस्पेंड करने की मांग की है। वहीं बड़ी संख्या में थाने पर पुलिस बल तैनात रही।

दरअसल, इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित लाल गली के प्रवासियों ने हिंदू संगठन के साथ मिलकर परदेसीपुरा थाने का घेराव कर दिया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। 2 घंटे तक चले इस घेराव में थाना प्रभारी के सामने ही थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

MP CRIME: ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन चुरानी वाली महिला UP से गिरफ्तार, अन्य आरोपी की तलाश जारी

इसके साथ ही थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और एसआई अपराधियों के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाया और कहा कि अपराधियों के साथ पैसों का लेनदेन होने के कारण टीआई अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे ही दो दिन पहले एक घटना सामने आई थी। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाकी के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया।

शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर: 15 प्रतिशत महंगी हुई मदिरा, सरकार को मिलेगा 1561 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व

वहीं डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि घटना के दौरान दोनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया था, लेकिन लाल गली रहिवासी संघ ने शिकायत की है कि क्षेत्र में गुंडों से परेशान है, जिसको लेकर उन गुंडों को चिन्हित किया जाएगा और उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले में हिंदू संगठन ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से गुड़ों पर कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H