![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुंदन कुमार, पटना. Patna News: राजधानी पटना के सड़को पर हिंदू शिव भवानी सेना ने एक पोस्टर लगाया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. यह पोस्टर वैलेंटाइन डे को लेकर लगाया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’. हिंदू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह का कहना है कि वैलेंटाइन डे के नाम पर राजधानी पटना में अश्लीलता फैलाई जा रही है और इसे रोकने का काम हिंदू शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता करेंगे.
‘महिलाओं की भी बनी है टोली’
लव कुमार सिंह ने कहा है कि, कार्यकर्ताओं की एक टोली हमने बनाई है और पटना के पार्कों में जहां कहीं भी अश्लीलता दिखेगी. हम लोग उसे रोकेंगे. उन्होंने कहा कि, इसको लेकर हम महिलाओं की टोली भी बनाए हैं जो हमारे सेना की कार्यकर्ता हैं, वह भी इसे रोकने का काम करेंगी.
अश्लील हरकत नहीं करने की नसीहत
कुल मिलाकर देखें तो हिंदू शिव भवानी सेना ने पटना के सड़कों पर पोस्टर लगाकर वैसे प्रेमी युगल जो पार्कों में या अन्य जगहों में वैलेंटाइन डे मनाते हैं. उन्हें डराने का काम किया है. साथ ही उन्हें अश्लील हरकत नहीं करने की नसीहत भी दी है. अब देखना यह है कि वैलेंटाइन डे के दिन हिंदू शिव भवानी सेना राजधानी के पार्कों में या अन्य जगहों पर क्या कुछ करती है.
हिंदू शिव भवानी सेना का कहना है कि उस दिन पुलवामा हमले में हमारे देश के जवान शहीद हुए थे. उनके सम्मान के रूप में इस दिवस को मनाना चाहिए. वैलेंटाइन डे पाश्चात्य संस्कृति है और इस संस्कृति को सनातन धर्म कभी भी इजाजत नहीं देती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें