गाजियाबाद. एक बार फिर भाजपा उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है. बीजेपी की सत्ता में वापसी होते ही अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर हो गया है. गाजियाबाद से हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में आयुष अपने साथियों के साथ कुछ लोगों को संबोधित कर रहे हैं. वहां खड़े लोग मोबाइल से उनका वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. आयुष ने विवादित बयान देते हुए कहा, “मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतार लो, नहीं तो हिंदू युवा वाहिनी मस्जिदों में घुसकर लाउडस्पीकर उतारने का काम करेगी.” इसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

जानकारी के अनुसार मामले में उनके खिलाफ मुरादनगर ठाने में केस दर्ज किया गया है. मामला गुरुवार शाम का बताया जा रहा है. इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर मुरादनगर में हिंदू युवा वाहिनी ने जुलूस निकाला था. आयुष ने दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के पास हिंदू वाहिनी के कार्यालय पर लोगों को संबोधित करते हुए यह बयान दिया.