मुंबई. Big Boss 13 फेम Vikas Pathak को आज Mumbai Police ने हिरासत में ले लिया है. Vikas Pathak को सोशल मीडिया पर लोग हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) के नाम से जानते हैं. विकास पाठक को सोशल मीडिया पर देशभक्ति से प्रेरित वीडियोज शेयर करते थे. जिसके कारण लोग उन्हें हिंदुस्तानी भाऊ कहने लगे थे. हालांकि उनके विवादित कंटेंट को लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम ने उन पर कार्रवाई भी की थी. हिंदुस्तानी भाऊ के गिरफ्तार होने की जानकारी की विरल भयानी ने अपने सोशल मीडया अकाउंट से दी.

बता दें कि विरल भयानी ने अपने सोशल मीडया अकाउंट इंस्टाग्राम पर Hindustani Bhau के गिरफ्तार होने की बात शेयर की है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि हिंदुस्तानी भाऊ मुंबई के शिवाजी पार्क में प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद आज उन्हें पुलिस ने थोड़ी देर पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

विरल भयानी के पोस्ट के मुताबिक हिंदुस्तानी भाऊ मुंबई के शिवाजी पार्क में 12वीं कक्षा के बच्चों कि परीक्षा को रद्द करने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. इसके साथ ही उनकी मांग थी की सरकार को बच्चों की स्कूल की फीस भी माफ कर देनी चाहिए. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए पूरे राज्य में धारा 144 लागू है. जिसके कारण कोई भी व्यक्ति धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकता है. इसी कारण हिंदुस्तानी भाऊ को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – LIC ने कुछ शर्तों में दी ढील, कोरोना काल में आसानी से मिलगा क्लेम…

इंस्टाग्राम ने कुछ भड़काऊ सामग्री के चलते हिंदुस्तानी भाऊ का अकाउंट निलंबित कर दिया था. उनके अकाउंट को बंद करवाने में लेखक पुनीत शर्मा का हाथ था. पुनीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करके इसकी जानकारी दी थी. उनके पोस्ट में एक फोटो में नजर आ रहा था जिसमें उन्होंने हिंदुस्तानी भाऊ के खिलाफ एक गुमनाम शिकायत की थी. जिस पर एक्शन लेते हुए इंस्टाग्राम ने हिंदुस्तानी भाऊ का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था. इंस्टाग्राम से उनका अकाउंट सस्पेंड होने के बाद अब फेसबुक ने भी उनके वेरीफाइड अकाउंट को निलंबित कर दिया था. फेसबुक ने उनके इस अकाउंट को सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाओं को भड़काने वालीं चीजें प्रसारित करने के लिए सस्पेंड किया था.